शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज।मुल्क की सलामती की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ।

 





पत्रकार अय्यूब खान

बिसवां सीतापुर रमजान के अंतिम शुक्रवार को कस्बे  की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई।जुमा अलविदा की नमाज अलग अलग मस्जिदों में प्रारंभ हुई।कस्बे की जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, रज़ा मस्जिद,शहीद मस्जिद, मक्की मस्जिद, अबूबक्र मस्जिद,डिप्टी साहब मस्जिद, आदि मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआओं के साथ अलविदा की नमाज हुई। कई मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ के चलते मस्जिद के सहन व छतों तक लोगों ने कतारबद्ध होकर नमाज पढ़ी।नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन व भाइचारे सहित रमाजन में की गई इबादत को कुबूल करने, सुन्नतों पर अमल करने व बुराइयों से बचने, गुनाहों से माफी की दुआऐं भी मांगी।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में भी सैंकड़ों की संख्या में नमाजियों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।पूरे कस्बे में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। मुख्य सड़कों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।अलविदा की नमाज के लिए मस्जिदों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था रही। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार अपने हमराहियों के साथ विभिन्न मस्जिदों में जाकर नमाजियों से मुलाकात की और व्यवस्था का जायजा लिया।

Comments