राम मनोहर लोहिया स्मृति द्वार क्षति ग्रस्त।किसी भी समय घट सकती है बड़ी घटना।

 






बिसवां सीतापुर। तहसील बिसवां अंतर्गत  बिसवां महमूदाबाद मार्ग के भिटौरा बाजार के सामने पूर्व विधायक रामपाल यादव द्वारा लगवाया गया द्वार क्षति ग्रस्त होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है। बिसवा महमूदाबाद मार्ग के भिटौरा बाजार के पास पूर्व विधायक रामपाल यादव ने सपा शासन काल में डाक्टर राममनोहर लोहिया स्मृति द्वार का निर्माण करवाया था जिसका एक पोल मुर्चा लगाने के कारण किसी समय टूट कर मुख्य मार्ग पर गिर सकता है। जिससे इस रोड पर निकलने वालो तथा भिटौरा बाजार में आने वालो के साथ बड़ी घटना घट सकती हैं। परंतु प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नही हे क्षेत्रीय जनता द्वारा इसे तत्काल संज्ञान में लेकर सही करवाने की मांग की है।

Comments