पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर मोहल्ला मियां गंज निवासी समाज सेवी व वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार हुसैन क़ादरी का 62 वर्ष की आयु में उनके निज निवास पर बुधवार की शाम करीब 7 बजे निधन हो गया। दो दिनों से उनकी तबियत कुछ खराब चल रही थी।उनको सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। उनके निधन की खबर सुनकर बिसवां ही नही पूरे सीतापुर में शोक की लहर दौड़ गयी।उनके आखरी दीदार के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।गमगीन माहौल में उनकी नमाज जनाजा बाद नमाज जोहर मेला हज़रत गुलज़ार शाह ग्राउंड में उनके बेटे मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने पढ़ाई इसके बाद उनके परिवारिक कब्रिस्तान गुलज़ार शाह में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।मौलाना अनवार हुसैन कादरी आलीमेंदीन के साथ-साथ एक बेहतर वक्ता व समाज सेवी भी थे।
और नगर पालिका बिसवां से सभासद भी रह चुके थे।उनके निधन से बिसवां को अपूर्ण क्षति हुई है। जिसको कोई पूर्ण नहीं कर सकता मौलाना अनवार गरीबों मजदूरों की आवाज को हमेशा बुलंद करते थे। सियासत में भी उनका बोलबाला था।उनके जनाजे में विधायक निर्मल वर्मा एमएलसी जासमीर अंसारी विधायक अनिल कुमार वर्मा पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह पूर्व विधायक रामपाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा समीम कौसर सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवांअनिल कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार मोहम्मद अय्यूब कुरैशी फारुख कुरेशी कयूम कुरेशी बदर मियां हाजी जावेद लहरपुर, शब्बीर नेता हाजी अशरफ अली,पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खां एडवोकेट जेड आर रहमानी,आराध्य शुक्ला, महबूब, अफसर,एजाज़,नूर नेता उबेद बदर,नय्यर स्केब अफजाल कौसर तथा इसके अलावा कस्बे के व्यापारी पत्रकार शिक्षक समाजसेवी ग्राम प्रधान उलेमा व राजनीतिक दलों के तमाम लोग शामिल हुए।
addComments
Post a Comment