पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर।जैन समाज के दर्जनों स्थानीय बिसवां वासियों ने भारत सरकार द्वारा जैनियों के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थं क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध मे शुक्रवार को सम्मेद शिखर पहुचकर विरोध प्रदर्शन किया और रोष व्यक्त करते हुए सरकार के इस कृत्य की आलोचना की उनका कहना है की सम्मेद शिखर जी जैनियों का पवित्र धर्म स्थल है। पर्यटन स्थल घोषित करने से वहां लोग सैर सपाटा करने आएंगे जिससे आवागमन बढ़ेगा लोग पर्यटन करने के साथ साथ मांस मदिरा इत्यादि का सेवन भी करेंगे जिससे तीर्थ स्थल की पवित्रता भंग होगी जिससे उनकी सम्पूर्ण जैन समाज की भावनाएं आहत होंगी।बिसवां से आए हुए श्रावको ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से इस आदेश को वापस लेने क़ी मांग की है। विरोध करने वालों में राजकुमार जैन उर्फ बज रूपल जैन मुकेश जैन कमल जैन मधु जैन संतोष जैन सुनील जैन अंजू जैन रोहित गरिमा जैन अकलंक जैन नीलम जैन विमल जैन के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment