पत्रकार अय्यूब खान
बिसवां सीतापुर मोहल्ला मियां गंज निवासी बदर मियां बीमे वाले का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के एक हॉस्पिटल में सोमवार को ईलाज के दौरान निधन हो गया उनका पार्थिव शरीर सोमवार को ही देर शाम बिसवां पहुँचा उनके शुभ चिन्तकों और मिलने वालों को जैसे ही बदर मियां के निधन की सूचना मिली उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लग गया।हर कोई इस दुख में डूबा नजर आया।मंगलवार को मोहल्ले की ही नूरी मस्जिद में बाद नमाज जोहर उनके जनाजे की नमाज अदा की गई जिसके बाद गुलजार शाह कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया किया।बदर मियां के जनाजे में हिन्दू मुस्लिम राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए।बदर मियां ने बहुत ही कम समय में बिसवां में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।उनके शुभचिन्तकों ने बताया कि बदर मियां जिससे मिलते थे उनको अपना बना लेते थे बेहद खुश मिजाज और मिलन सार व्यक्ति थे।वह हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।बदर मियां अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चों को छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गए।उनके निधन से बिसवां में शोक की लहर दौड़ गयी है।
addComments
Post a Comment