वाद-विवाद प्रतियोगिता में बिसवां कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी को मिला प्रथम स्थान

 






पत्रकार अय्यूब खान

सीतापुर-पुलिस लाइन्स सीतापुर में पुलिस कर्मियों हेतु एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कर्मियों ने 



21 वीं सदी- पुलिस एवं मानवाधिकार सरंक्षण के प्रति पुलिसकर्मियों की जागरुकता एवं संवेदनशीलता” विषय पर हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वाद-विवाद किया गया। जिसमें महिला थाने की आरक्षी आराधना सिंह को अंग्रेजी भाषा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।



वहीं बिसवां कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी ज्योति को हिंदी भाषा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी शोभित अत्री, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार यादव मौजूद रहे।

Comments