मानपुर सीतापुर । इलाके के सधुवापुर गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में बताया गया। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
विकास खंड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सधुवापुर में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुचे जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र ने ग्रामीणों को बताया जन चौपाल में जिले के अधिकारी जनता के दरवाजे पर आते हैं। जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। कृषि, पेंशन, आवास, मनरेगा आदि समस्याओं के लिए ग्रामीणों को पंचायत सहायक के पास अपनी शिकायत नोट कराने के लिए रजिस्टर उपलब्ध है। जिस विभाग की समस्या है उसका समाधान हो जिला स्तर से किया जाएगा।
जन चौपाल में डी डी ओ के सामने ग्रामीणों में अपनी समस्याओं को बताया। सधुवापुर की सोनमती ने बताया वह और उनका पति नेकपाल दोनों ने मनरेगा के तहत तालाब खुदाई का काम किया था जिसका बकाया दो हजार दो सौ रुपया मजदूरी अभी नही मिला है।
सीमा देवी ने बताया उनका आवास में मजदूरी का पैसा अभी तक नही मिला। गांव की पिकी सिंह, राम देवी ने आवास न मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग का खड़ंजा उखड़ा होने की शिकायत की, जिस पर डी डी ओ ने खंड विकास अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करवाकर अविलंब कारवाई की बात कही।इस दौरान बी डी ओ चंद्रभान, सहायक विकास अधिकारी रामपाल वर्मा, जितेंद्र यादव, मसूद अहमद, अनूप कुमार हरिपाल सिंह, नीरज अवस्थी, आँसू अवस्थी, रामू सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment