मानक विहीन बनवाई गई बाउंड्री वाल की क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की शिकायत।

 






पत्रकार अय्यूब खान

बिसवां सीतापुर बिसवां ब्लाक की ग्राम पंचायत असरफपुर में परिषदीय जूनियर हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाई जा रही है जिसमें पीला ईंट व बालू से जुड़ाई की जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विमलेश मौर्या ने जब इसका विरोध किया तो प्रधान ने उसे गालियों से नवाजा।ग्राम प्रधान अवधेश यादव प्रधान संघ का अध्यक्ष है जिससे उसके खिलाफ कार्यवाही करने में जिम्मेदार अधिकारी कतराते है।प्रधान और सेक्रेट्री की मिली भगत से प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों की फर्म पर ग्राम पंचायत का पैसा निकलवा कर बंदरबांट करता है।क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Comments