फ्रांस मुर्दाबाद व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुर्दाबाद के नारे लगा कर किया विरोध।

 



 


पत्रकार अय्यूब खान


बिसवां सीतापुर 16 अक्टूबर को पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने के कारण एक मुस्लिम युवक द्वारा उसका गला काटकर हत्या कर दी गई थी।


जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इसे इस्लामिक आतंकवाद करार दिया था।उन्होंने कहा था कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है। जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है।


उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें डर है कि फ्रांस की करीब 60 लाख मुसलमानों की आबादी समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ सकती है। इसी के बाद से मुस्लिम देशों सहित तमाम मुस्लिमों ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी कर किया इसी क्रम में



सीतापुर AIMIM के ज़िला अध्यक्ष काशिफ़ अंसारी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष सीतापुर काशिफ़ अंसारी ने बिसवां के बड़े चौराहे व सीतापुर बस स्टाप पर फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर को रोड पर चिपका कर उस को पैरों से कुचलकर फ्रांस मुर्दाबाद के नारे लगाए और फ्रांस के तमाम प्रोडक्ट का बहिस्कार करने की लोगों से अपील की।उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा की नबी करीम हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी हम किसी भी सूरत मैं बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते है। लेकिन अपने नबी की शान मैं गुस्ताखी हरगिज़ बर्दाश्त नही करेंगे।


इस मौके पर शदाब अख्तर , हाशिम,समीर अंसारी , अब्दुल्लाह,नासिर रज़ा,सहित अन्य लोग व पुलिस भी मौजूद रही।


Comments