बाबा साहब की जयंती पर कहाँ लोगों ने छोड़ी शराब।
पत्रकार अय्यूब खान के साथ अरविंद कुमार की रिपोर्ट सकरन सीतापुर ब्लाक सकरन  की  ग्राम पंचायत कौवाखेरा में  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।जिसमें गांव के  पुरुषों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।और उनको श्रद्धा के फूल अर्पित किये। बाबा साहब के मिशन को हमेशा अग्रसर करने…
Image
राम मनोहर लोहिया स्मृति द्वार क्षति ग्रस्त।किसी भी समय घट सकती है बड़ी घटना।
बिसवां सीतापुर। तहसील बिसवां अंतर्गत  बिसवां महमूदाबाद मार्ग के भिटौरा बाजार के सामने पूर्व विधायक रामपाल यादव द्वारा लगवाया गया द्वार क्षति ग्रस्त होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है। बिसवा महमूदाबाद मार्ग के भिटौरा बाजार के पास पूर्व विधायक रामपाल यादव ने सपा शासन काल में डाक्टर…
Image
नहीं रहे मौलाना अनवार।अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब।
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर मोहल्ला मियां गंज निवासी समाज सेवी व वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार हुसैन क़ादरी का 62 वर्ष की आयु में उनके निज निवास पर बुधवार की शाम करीब 7 बजे निधन हो गया। दो दिनों से उनकी तबियत कुछ खराब चल रही थी।उनको सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। उनके निधन की खबर सुनकर बिसवां ह…
Image
सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने पर जताया विरोध।
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर।जैन समाज के दर्जनों स्थानीय बिसवां वासियों ने भारत सरकार द्वारा जैनियों के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थं क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध मे शुक्रवार को सम्मेद शिखर पहुचकर विरोध प्रदर्शन किया और रोष व्यक्त करते हुए सरकार के इस कृत्य की आलो…
Image
पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
सीतापुर। यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी सीतापुर को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर अमृता सिंह को सौंपा। ज्ञापन में संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार विनोद चौधरी द्वारा अवैध रूप से संचालित आरा मशीन का वीडियो बनाने को लेकर दबंगों द्वारा …
Image
समाजसेवी बदर मियां बीमे वाले कि मौत से बिसवां में शोक की लहर।
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर मोहल्ला मियां गंज निवासी बदर मियां बीमे वाले का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के एक हॉस्पिटल में सोमवार को ईलाज के दौरान निधन हो गया उनका पार्थिव शरीर सोमवार को ही देर शाम बिसवां पहुँचा उनके शुभ चिन्तकों और मिलने वालों को जैसे ही बदर मियां के निधन की सूचना मिली उनके अ…
Image
वाद-विवाद प्रतियोगिता में बिसवां कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी को मिला प्रथम स्थान
पत्रकार अय्यूब खान सीतापुर-पुलिस लाइन्स सीतापुर में पुलिस कर्मियों हेतु एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कर्मियों ने  21 वीं सदी- पुलिस एवं मानवाधिकार सरंक्षण के प्रति पुलिसकर्मियों की जागरुकता एवं संवेदनशीलता” विषय पर हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं…
Image
अपने खर्चे से किसने कराया मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर कस्बे के मोहल्ला महाराजागंज में अपने निजी खर्चे से आम आदमी पार्टी के नगर संयोजक व सभासद पर के प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद ने  नगर में फैले डेंगू के आतंक से राहत पाने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।मच्छरों से फैले डेंगू ने बिसवां कस्बे के कई लोगो की जान ले चुका…
Image
जन चौपाल में डीडीओ से ग्रामीणों ने बताई समस्याएं।
मानपुर सीतापुर । इलाके के सधुवापुर गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में बताया गया। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। विकास खंड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सधुवापुर में शनिवार को जन…
Image
मानक विहीन बनवाई गई बाउंड्री वाल की क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की शिकायत।
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर बिसवां ब्लाक की ग्राम पंचायत असरफपुर में परिषदीय जूनियर हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाई जा रही है जिसमें पीला ईंट व बालू से जुड़ाई की जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विमलेश मौर्या ने जब इसका विरोध किया तो प्रधान ने उसे गालियों से नवाजा।ग्राम प्रधान अवधेश यादव प्रध…
Image
मच्छरों से बचाव हेतु समाजसेवियों ने बांटी मच्छरदानी
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर।मच्छर जनित रोगों मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया इत्यादि से बचाव को लेकर कस्बे के मोहल्ला मुराऊ टोला में  समाजसेवी मोहित जायसवाल एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय ने महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ मच्छरदानी का वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन …
Image