शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज।मुल्क की सलामती की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ।
पत्रकार अय्यूब खान बिसवां सीतापुर रमजान के अंतिम शुक्रवार को कस्बे की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई।जुमा अलविदा की नमाज अलग अलग मस्जिदों में प्रारंभ हुई।कस्बे की जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, रज़ा मस्जिद,शहीद मस्जिद, मक्की मस्जिद, अबूबक्र मस्जिद,डिप्टी साहब मस्जिद, आदि मस्जिदों में मुल्क में …